जमशेदपुर : मुसाबनी वन क्षेत्र ऊपर बांधा जंगल में 33 हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर 5 हाथियों की हुई मौत मामले को लेकर हड़कंप मच गया है। वहीं मामले की जानकारी पाकर डीसी मंजूनाथ भजंत्री खुद घटनास्थल पर पहुंच गए। इस दौरान डीसी ने रेंजर दिग्विजय सिंह से मामले को लेकर जानकारी भी ली। बताया जा रहा है कि एक माह के अंतराल में बिजली का करंट लगने से 7 हाथियों की मौत हो चुकी है। वहीं जांच करने पहुंचे डीसी ने कहा है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कौन दोषी है और कौन नहीं, इसकी भी जांच कराई जाएगी। जबकि डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी है। इसके अलावा मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दे दिए गए है। इसी तरह दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी भी चल रही है। घटना को लेकर दोषियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा। इससे पहले भी चाकुलिया में बिजली के तारों की चपेट में आकर दो हाथियों की मौत हो चुकी है और अब पांच हाथी एक साथ मारे जा चुके है। बताते चलें कि जिले के मुसाबनी वन क्षेत्र ऊपरबांधा जंगल के पास सोमवार की मध्य रात्रि लगभग 1 बजे 5 हाथियों को 33 हजार हाई वोल्टेज बिजली के तार नीचे जंगल में गुमते हुए देखा गया था और संभवत: इसी की चपेट में आकर हाथियों की मौत हुई होगी। वहीं मंगलवार की सुबह ग्रामीण जब लकड़ी चुनने जंगल गए तो उन्होंने हाथियों मरा हुआ पाया। वहीं ग्रामीणों ने इसे वन विभाग की लापरवाही बताते हुए कहा कि कुछ दिनों पूर्व वन विभाग के कर्मचारियों ने जंगल में ट्रेंच खोदकर मिट्टी के टीले को बगल से नहीं हटाया था। जिसके ऊपर से 33 हजार हाई वोल्टेज तार गुजरी है। फिलहाल हाथियों की मौत से ग्रामीण काफी आक्रोशित है। वहीं हाथियों की मौत को लेकर वन विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं दिख रहे हैं।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...