रांची : राजभवन के उद्यान को दो दिनों में 12 हजार 813 लोगों ने दीदार किया। मंगलवार को 3469 लोगों और बुधवार को 9344 लोगों ने राजभवन को दीदार किया। साथ ही लोगों ने फूलों की सुंदरता का आनंद उठाया।
राजभवन में प्रवेश करने से पहले सुरक्षा की दृष्टिकोण सभी की जांच की गई। इस बार करीब 400 किस्म के गुलाब उद्यान में लगे हैं। साथ ही 17 हजार से ज्यादा पौधे राजभवन के उद्यान में लगे हुए हैं। राजभवन घूमने आए आम लोगों ने कहा कि इस बार राजभवन उद्यान और भी ज्यादा खूबसूरत दिख रहा है। इस बार एमआईजी 21 विमान को राजभवन के उद्यान में प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा राजभवन उद्यान में लगा चरखा हमारी पुरानी संस्कृति की याद दिलाता है। आजादी के समय युद्ध में उपयोग हुए तोप भी राजभवन उद्यान घूमने आए आम लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा लोग झूले, फाउंटेन, झरना और फलदार वृक्ष और औषधीय पेड़-पौधे के साथ मोबाईल से सेल्फी और तस्वीर लेते देखे गये।
उल्लेखनीय है कि राजभवन आम नागरिकों के भ्रमण के लिए छह फरवरी से 12 फरवरी तक खोला गया है। उद्यान भ्रमण का समय पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक है। उद्यान में प्रवेश राज भवन के गेट न. 2 से जांच के बाद एक बजे अपराह्न तक दिया जायेगा।