मेदिनीनगर : चैनपुर थाना क्षेत्र के बेड़मा बभंडी निवाशी मिट्ठू मोची के पुत्र छोटू कुमार उम्र 16 वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम छोटू चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नावाडीह बाइक पर सवार होकर अपने बहन के घर बहन को लेने जा रहा था।
इसी बीच रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उसे इलाज के लिए मेदनीनगर सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। छोटू के मौत के बाद सदर अस्पताल में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।