2 मार्च को टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन करेंगे लाईटिंग का उद्घाटन
3 मार्च को टाटा स्टील प्लांट और बिस्टुपुर पोस्टल पार्क में होगा भव्य समारोह
जमशेदपुर : 3 मार्च टाटा स्टील कंपनी के संस्थापक स्व. जमशेदजी नुसरवान जी टाटा की 186 वीं जयंती को संस्थापक दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे जमशेदपुर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस दौरान पूरे शहर में आकर्षक विधुत सज्जा भी की गई है। साथ ही पूरे शहर के हैरिटेज भवनों को भी सजाया गया है। और तो और शहर की जान कहे जाने वाले जुबली पार्क को भी दुल्हन की तरह रंग बिरंगे लाईटों से बेहद ही खूबसूरत रुप में सजाया गया है। जिसका उद्घाटन 2 मार्च की संध्या 6:30 बजे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के कर कमलों द्वारा होगा। साथ ही 3 मार्च को टाटा स्टील प्लांट जेनरल ऑफिस के पास और बिस्टुपुर पोस्टल पार्क में भी भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित प्रेसवार्ता में टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी ने दिया। मौके पर टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी रितुराज सिन्हा और जीएम बीपी सिंह समेत अन्य भी मौजूद थे। वार्ता में उन्होंने कहा कि इस बार झांकी नहीं निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए 2 घंटे तक बिस्टुपुर मुख्य सड़क को बंद करना पड़ता था और जिसको लेकर लोगों को काफी परेशानी भी होती थी। जिसके तहत यह निर्णय लिया गया। अगर जरूरत पड़ी तो सिर्फ 5 से 10 मिनट ही सड़क को बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जुबली पार्क में सुरक्षा के दृष्टिकोण 450 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। जिसमें 200 पुलिस बल, 150 टाटा स्टील के सिक्योरिटी और 50 एनसीसी कैडेट्स भी शामिल रहेंगे। इस बार संस्थापक दिवस “लीडरशिप इन मार्केट, टेक्नोलॉजी एंड कॉस्ट” थीम पर आधारित है। मौके पर आदित्यपुर टाटा स्टील यूआईएसएल से वीपी सिंह, खेल विभाग से मुकुल विनायक चौधरी समेत अन्य भी मौजूद थे।