25 दिव्यांगजन को मधुमेह जाँच की गई

रांची: रविवार, बिरसा विकलांग उत्थान एवं कल्याण समिति द्वारा संचालित बिरसा ब्लेशींग सेन्टर काँके में लॉयंस क्लब राँची के तरफ से मधुमेह विशेषज्ञ (डायबेटोलॉजिस्ट) डॉक्टर के द्वारा 70 उपस्थित लोग को नि:शुल्क मधुमेह जाँच एवं सेवा परामर्श दिया गया।

इस एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर में पेथोलिजीस्ट के द्वारा स्थानीय चुरीनगढ़ा गाँव(सुकुरहुटू)के ग्रामीण महिलाओं एवं सेन्टर के 25 दिव्यांगजन को मधुमेह जाँच की गई साथ ही स्थानीय बच्चों-बच्चियों को भी वस्त्र वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को लॉयंस क्लब के पायल जैन और मनीषा मिड्ढा का सहयोग रहा।

इस कार्यक्रम का प्रबंधन एवं सराहनीय प्रयास सुदिप्ता सरकार, शिवानी अग्रवाल जी एवं सुशीला कुमारी की रही। संस्था सचिव राजु कुमार सिंह, अध्यक्ष-पवन कुमार शर्मा, कार्यकारिण सदस्य आशीष कुमार, सक्रिय सदस्यगण राहुल मिर्धा, रवि कुमार, रजत कुमार, राजन कुमार, राहुल कुमार, अविनाश कुमार की उपस्थिति रही। आज के स्वास्थ्य शिविर में दिव्यांगजन एवं स्थानीय ग्रामीणों में मधुमेह से संबंधित जागरूक एवं स्वास्थ्य लाभ प्रदान की गई।

Related posts