देवरिया: पुलिस अधीक्षक ने 31 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जिसमें महुआडीह थाने में तैनात दो दरोगा को लाइन हाजिर किया।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने दरोगा शिवनाथ सिंह यादव, प्रभारी डीटीयू, दरोगा बुधई राम को महुआडीह थाना, दरोगा मोहम्मद एजाज सिद्दीकी को बघौचघाट, दरोगा अरशद हुसैन को बरहज, दरोगा घनश्याम सिंह यादव को रामपुर कारखाना, दरोगा संतोष कुमार सिंह को गौरीबाजार, दरोगा श्याम नारायण यादव को सुरौली, दरोगा ओमप्रकाश सिंह को खुखुंदू, दरोगा नंदकिशोर राय को तरकुलवा, दरोगा अंगद कुमार को बघौचघाट, दरोगा मोहनलाल यादव को रुद्रपुर, दरोगा प्रमोद कुमार राय को भाटपाररानी, दरोगा रविंद्र नाथ सिंह को खामपार, दरोगा विनोद कुमार राय को मदनपुर, दरोगा सभाजीत सिंह को गौरी बाजार, दरोगा अंबिका यादव को खुखुंदू, दरोगा अनिल कुमार राय को बनकटा, दरोगा मसउद आलम खां सलेमपुर कोतवाली, दरोगा रामचीज यादव को भलुअनी,दरोगा जिम्तियाज अहमद को लार, दरोगा ओमप्रकाश सिंह को मईल, दरोगा त्रिवेंद्र कुमार मौर्य को महुआडीह, दरोगा मिथिलेश कुमार को रुद्रपुर, दरोगा अभिषेक कुमार तिवारी को बरहज, दरोगा वीरेंद्र मौर्य को बरियारपुर, दरोगा डा . महेंद्र कुमार को सुरौली थाना के पकड़ी बाजार चौकी प्रभारी, विनोद कुमार सिंह को सम्मान सेल पुलिस कार्यालय, महुआडीह थाने में तैनात दरोगा बिरजानंद यादव और रामप्यारे सिंह यादव को पुलिस लाइन, दरोगा अजहर अब्बास को चुनाव सेल से सदर कोतवाली और दरोगा मृत्युंजय तिवारी को डायल 112 से सुरौली थाना भेजा गया है।