80 करोड़ लोगों तक अनाज पहुंचाने वाले डीलर्स आज खुद भुखमरी के कगार पर- राजेश बंसल

मुख्यमंत्री एवं सदर विधायक से जुड़ी हैं हमारी आशाएं

गिरिडीह:- देश के 80 करोड़ लोगों को अनाज पहुंचाने वाले डीलर्स आज खुद भुखमरी के कगार पर हैं। उनके समक्ष विभिन्न समस्याएं हैं।‌ 2-जी कनेक्शन के द्वारा अनाज वितरण करना वर्तमान समय में काफी कठिन सिद्ध हो रहा है। गोदाम से जनवितरकों को सही मात्रा में अनाज दिया जाना चाहिए।
उपर्युक्त बातें फेयर प्राइस डीलर्स फेडरेशन के प्रदेश सचिव राजेश कुमार बंसल ने कही।

जनवितरण प्रणाली एवं जन वितरकों से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत करते हुए राजेश बंसल ने कहा कि उचित वेतनमान का निर्धारण एवं अनुकंपा का प्रावधान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सरकार अपना अंतिम मुहर लगाने का काम करे साथ ही लंबित कमीशन का भुगतान,अनाज के बोरों का पैसा आदि विषयों पर भी सरकार ध्यान दे। जिले की भौगोलिक स्थिति के कारण जनवितरण विक्रेता ऊंचाइयों पर जाकर लाभुकों का अंगूठा लेकर खाद्यान्न वितरण करते थे। इलेक्ट्रॉनिक कांटा जोड़ देने के बाद यह संभव नहीं है जिसके कारण बहुत से लाभुक खाद्यान्न से वंचित रह जाते हैं।

कहा कि वर्तमान भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए 2-जी कनेक्शन से राशन वितरण करना काफी कठिन सिद्ध हो रहा है अतः विभाग को अविलंब 5-जी की सेवाएं बहाल करनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि अब समय बदल चुका है। लाभुक जागरुक हैं। गोदाम से डीलरों को उचित माप एवं मात्रा में अनाज आवंटन किया जाए। कहा कि जो काम पिछले 70 वर्षों के इतिहास में सरकारें नहीं कर सकीं उसे राज्य की वर्तमान हेमंत सरकार एवं सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनु ने कर दिखाया। राज्य के सभी जनवितरकों की आशाएं सरकार से जुड़ी हुई हैं। आशा करते हैं कि राज्य सरकार प्रदेश के हजारों डीलरों की आशाओं एवं उनकी उम्मीदों को जरूर पूरा करेगी।

Related posts