टोटो वाले ने गुंडा टैक्स वसूलना बंद करो गरीब टोटो को लूटना बंद करो गुंडागर्दी नहीं चलेगी इत्यादि नारा लगाया
कतरास: अधिवक्ता गजेंद्र के जागरूकता रैली में हज़ारों की संख्या में सुबह 10 बजे से टोटो वाले भगत सिंह चौक के पास जुटे। उसके बाद भगत सिंह के प्रतिमा के पास भगत सिंह अमर रहे अमर रहे का नारा लगाकर रैली का शुरुआत किया, अधिवक्ता गजेंद्र पैदल ही भगत सिंह चौक से कतरास राजगंज मेन रोड पर गुंडा टैक्स वसूलना बंद करो, गरीब टोटो को लूटना बंद करो, गुंडा तेरा मुर्दाबाद, तेरी मनमानी नही चलेगी, नगर आयुक्त का आदेश का पालन करना होगा का नारा लगाते हुए गुहीबाँध बस स्टैंड पहुँचे, जहाँ थोड़ी देर रूककर नारा लगाने के बाद कतरास थाना पहुँचकर ज़ोरदार गुंडा टैक्स बंद करो का नारा लगाया, उसके बाद पैदल ही नारा लगाते हुए छाताबाद पुल के पास पहुँचे, जहाँ सभी ने एक स्वर में गुंडागर्दी नही चलेगा का नारा लगाया उसके बाद पैदल ही भटमुरना तक नारा लगाते हुए आते जाते टोटो वालों को जागरुक किया। उसके बाद पैदल ही कतरास जीएनएम स्कूल ग्राउंड तक आए, पूरा जीएनएम ग्राउंड टोटो से भर गया, जहाँ सभा को संबोधन करते हुए अधिवक्ता ने टोटो चालक से कहा की जबतक आपलोग गुहीबाँध बस स्टैंड के अंदर नही जाएँगे तब तक मेन रोड पर चलने के लिए कोई आपसे टैक्स नही लेगा ऐसा नगर आयुक्त का आदेश हैं पर आपलोगों के जानकारी के अभाव में गुंडा तत्व आपलोगों से गुंडई कर पैसा वसूल रहे हैं जिसका विरोध करने पर अब गुंडा तत्व टोटो वालों से पैसा लेना बंद कर दिए हैं. पर अभी भी बहुत से ऐसे टोटो वाले हैं जिनको ये जानकारी नही हैं और वो इस अज्ञानता का शिकार हो रहे है । अधिवक्ता ने ये कहा की किसी भी हालत में ये गुंडा टैक्स को धरातल पर बंद करेंगे और जाँच अधिकारी अगर ग़लत रिपोर्ट बना कर दिए तो उनका रिपोर्ट को चैलेंज करेंगे, ज़रूरत पड़ा तो नगर आयुक्त कार्यलय के पास भी टोटो वालों का घेराव होगा पर किसी सूरत में टोटो टेम्पो वालों से ये गुंडा टैक्स वसूलने नही देंगे, अधिवक्ता ने चेतावनी दी हैं की अगर आज के बाद ये गुंडा टैक्स मेन रोड पर बंद नही हुआ तो नगर निगम कतरास अंचल के अधिकारीयों का 15/11/23 को घेराव होगा और जरुरत पड़ा तो पूरा बाघमारा प्रखंड और धनबाद ज़िला में इस आंदोलन को बड़े स्तर तक चलाया जाएगा पर गरीब लोगों को लूटने नही दिया जाएगा । उन्होंने जल्द धनबाद ज़िला स्तर पर टोटो टेम्पो संगठन को बनाने की बात कही ताकि कोई गरीब टोटो टेम्पो वालों को दबा नही सके, उन्होंने कहा कि आरटीआई का जवाब मिलते ही वो जल्द इस मामले में माननीय ऊच्च न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाएँगे जहाँ इस टेंडर के अवहेलना करने पर इस टेंडर का रद्द करने का माँग करेंगे ।
रैली इतना ज़ोरदार था कि 3 घंटा तक थाना चौक के पास जाम का सामना करना पड़ा। सभी टोटो वालों ने एक स्वर में वकील साहब ज़िंदाबाद का नारा लगाते हुए अधिवक्ता गजेंद्र को धन्यवाद दिया और कहा की आप हमसब का मसीहा बनकर आए हैं क्योंकि गुंडा रोड पर मारपीट कर चाभी छीन कर ये गुंडा टैक्स वसूलते हैं । मौक़े पर राज गोस्वामी, कृष्णा, पप्पू खान, रितेश, प्रदीप तर्वे, महेस्वर, शमशेर, विशाल, अरविंद, रूपलाल, विजय आशीष, एवं हज़ारों टोटो वाले थे ।