रेड क्रॉस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में 112 यूनिट रक्त हुआ संग्रह

जमशेदपुर : जिस काम को करने से मन को संतुष्टि मिले, वही काम करना चाहिए और रक्तदान ऐसे कार्यों में सबसे ऊंचा है। उक्त बातें एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी विजय कुमार महतो ने रेड क्रॉस भवन में एसहिन फाउण्डेशन के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन के अवसर पर कही। इससे पूर्व एसहिन फाउण्डेशन के संस्थापक व रेड क्रॉस के पेट्रन आसिफ महमूद, एहसिन इन्टरनेशनल स्कूल की प्राचार्या डॉ अर्चना द्विवेदी, मानगो नगर निगम के ब्रान्ड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान, ह्युमन वेल्फेयर ट्रस्ट के मोइनुद्दीन अंसारी, हाजी इलियास खान, अमना आसिफ, इमारते शरिया के काजी सऊद आलम, मुफ्ति निशांत, जमियत-ए-उलेमा हिन्द के सचिव हाफिज अनवर आलम, अजिज हसनैन, अयाज आलम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर स्व. शफायत हुसैन की याद में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान रेड क्रॉस के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि रेड क्रॉस मानवता के लिए प्रतिबद्ध संस्था है। इसलिए इसके प्रति सम्मान एवं उद्देश्यों की रक्षा सभी का दायित्व है। कार्यक्रम के संयोजक सह एहसिन फाउण्डेशन के संस्थापक आसिफ महमूद ने कहा कि रेड क्रॉस पूरी दुनिया में है। मगर शहर में रेड क्रॉस की पहचान मानद सचिव बिजय कुमार सिंह ने दिलाई है। जिसके कारण आज शहर में यह सबसे सक्रिय मानवसेवी संस्था है। उन्होंने कहा कि एक पुत्र के रूप में उन्होने अपने पिता के नाम पर मानवता की सेवा के कार्य को शुरु किया। ताकि ऐसे कार्य लोगों को जोड़ने में सहायक के साथ साथ इससे मानवता का प्रसार हो। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने कहा कि दुनिया के हर धर्म मानवता की रक्षा की बात करते हैं। वहीं शिविर में 112 लोगों ने रक्तदान किया। 188 वें सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग बैच के साथ हुए रक्तदान शिविर में प्रशिक्षणार्थियों ने भी आगे बढ़कर रक्तदान किया। कार्यक्रम में रेड क्रॉस कार्यकर्ताओं के साथ जमशेदपुर ब्लड बैंक के चिकित्सक एवं तकनीशियन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, पूर्वी सिंहभूम के रक्तदान जागरुकता अभियान के तहत जहां रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, वहीं आज रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने अपना 28 वां एसडीपी डोनेशन किया। साथ ही उन्होंने अपना 64 रक्तदान पूरा किया। जमशेदपुर ब्लड सेन्टर में उनको प्रोत्साहन देने के लिए वरीय पत्रकार सत्येन्द्र कुमार और जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के प्रशासक संजय चौधरी भी उपस्थित रहे।

Related posts