Md Mumtaz
खलारी: खलारी के धनतेरस बाजार में इस बार काफी चहल-पहल और रौनक रही। धनतेरस को लेकर खलारी के प्रमुख केडी बाजार में खरीदारों की काफी भीड़ रही। बाजार के स्थाई दुकानों के अलावा मुख्य मार्ग के दोनों ओर सड़क पर ही दिया, पटाखों, गृह साज-सज्जा सहित अन्य तरह-तरह की दुकानें सजी हुई थी। अनुमान के अनुसार खलारी कोयलांचल में लगभग छह करोड़ रूपए का व्यापार हुआ। खलारी कोयलांचल के दो पहिया वाहनों के शोरूम से लगभग 200 से अधिक मोटरसाइकिल की बिक्री हुई। साथ ही ईलेक्ट्रिक बाइक की भी काफी अच्छी बिक्री हुई। वहीं इस बार खलारी में टाटा कार के षोरूम से वाहनों की डीलवरी दी गई। साथ ही कई लोग रांची से चारपहिया वाहन खरीद लाए। इसके अलावा सोना-चांदी, बर्तन, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन सहित इलेक्ट्रानिक उत्पाद, तांबा, पीतल, स्टील के बर्तन, फर्नीचर, गहनों आदि की भी खूब बिक्री हुई। ग्राहक सुबह से ही बाजार में आने लगे थे। दोपहर बाद तो दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। सड़क पर सजी दुकानें और ग्राहकों के भीड़ से कई बार जाम की स्थिति बनी। खलारी थाना प्रभारी पुनि फरीद आलम के निर्देश पर बाजार में पुलिस बल मुस्तैद थी। भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया था। केडी मुख्य बाजार के अलावा धमधमियां, खलारी बाजारटांड, सहित अन्य जगहों पर भी बाजार में काफी रौनक व गहमा-गहमी रही। मान्यता के अनुसार लोगों ने झाडू, मिट्टी के दीये, साज सजावट के समान व लक्ष्मी गणेश की मूर्ति भी खरीदा। लोग पटाखे मिठाई भी खरीद रहे थे।