जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पार्सल गेट के पास शनिवार की सुबह एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। वहीं घटना की जानकारी पाकर आरपीएफ मौके पर पहुंची और युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एमजी मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इस दौरान युवक की पहचान 34 वर्षीय शंकर कुमार के रूप में हुई और जो रांची स्थित मेकॉन लिमिटेड कंपनी में ठेका मजदूर के रूप में कार्यरत था। मामले में बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के सामने युवक ने कूदकर आत्महत्या की है। मृतक मूल रूप से बिहार वैशाली का निवासी था। मगर वह यहां किस काम से आया था और उसने आत्महत्या क्यूं की। यह पता नहीं चल पाया है। फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 में ट्रेन के आगे कूदकर बिहार के युवक ने की आत्महत्या
