मेरठ : मेरठ में रेड लाइट एरिया कबाड़ी बाजार बंद होने के बाद से रिहायशी इलाकों में सेक्स रैकेट चल रहे हैं। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के रशीदनगर में पुलिस के छापे में सेक्स रैकेट चलता मिला। इस पर लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस से ठोस कार्रवाई की मांग की।
मेरठ में लंबे समय से होटलों में सेक्स रैकेट की धरपकड़ हो रही है। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के पिलोखड़ी चौकी के अंतर्गत रशीदनगर स्थित फूलवाली गली में आबिद के मकान में सेक्स रैकेट चल रहा था। लोगों के अनुसार, कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
शनिवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया तो मकान से एक किशोरी और युवक निकल कर भागे। जिन्हें लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक, किशोरी और मकान मालिक की पत्नी को हिरासत ले लिया। पिलोखडी चौकी प्रभारी कासिम अंसारी के अनुसार, सेक्स रैकेट के आरोप लगाकर लोगों ने हंगामा किया था।
पुलिस सभी आरोपितों से पूछताछ में जुटी है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही ओयो होटलों में सेक्स रैकेट चलने की शिकायतों के बाद पुलिस ने छापेमारी करके आठ होटलों पर सील लगाई थी। इसके साथ ही ईव्ज पेट्रोल पंप के पास एक कैफे में चल रहा अय्याशी का अड्डा पकड़ा था। यहां पर स्कूली बच्चों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था।