गोवर्धन पूजा चित्रगुप्त पूजा और छठ महापर्व की तैयारी जोरो पर
धनबाद: दीपावली पर पूरा शहर जगमग रोशनी से नहाया हुआ था। रविवार संध्या को जहां कृत्रिम लाइटिंग से शहर दुल्हन की तरह सजा हुआ दिखा, वहीं दीपों से घर आंगन रोशन रहा। रविवार को घर-दुकान में मां लक्ष्मी की पूजी की गई ।समृद्धि को सहेजने के लिए बुद्धि के प्रतीक अग्रदेव भगवान गणेश और धन संपदा की प्रतीक माता लक्ष्मी की भी आराधना की गई।चुंकि धनबाद बंगाल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां बांग्ला परंपरा का काफी प्रभाव है। एक ओर लक्ष्मी गणेश की पूजा होगी तो वहीं दूसरी ओर बंगाली समुदाय महाकाली की आराधना में लीन रहीं। रविवार को अमावस्या तिथि पर महाकाली का आह्वान किया गया। काली पूजा के लिए शहर के चिल्ड्रन पार्क, हीरापुर तेलीपाड़ा रोड स्थित दुर्गा मंडप, हीरापुर कोर्ट क्वार्टर स्थित दो देवी स्थलों पर मां काली की प्रतिमा तथा कतरास गढ़ सलानपुर में प्रतिमा स्थापित की गई थी.कई जगहों पर मंदिर में स्थापित मां काली की पूजा की गई.दीपावली के दूसरे दिन को गोवर्धन पूजा मनाई जाती है, लेकिन इस वर्ष तिथि के अनुसार एक दिन बाद 14 नवंबर मंगलवार को गोवर्धन पूजा व चित्रगुप्त पूजा मनाई जाएगी। वहीं 15 को भाई दूज के साथ दीपोत्सव संपन्न हो जाएगा।..उसके बाद लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व भी शुरू हो जाएगी।