आतित्थय स्वागत में तोरणद्वार बन कर तैयार
कतरास: श्रीश्री चित्रगुप्त महापरिवार बाघमारा अंचल (सिनीडीह) में चित्रगुप्त पूजोत्सव को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। पूजा पंडाल, लाइट, साज-सज्जा का काम जारी है. NHI हाईवे किनारे झालर, आकर्षक विद्युत सजा किया गया है. तोरणद्वार अतिथियों के स्वागत में बन कर तैयार हो रहा है. चित्रगुप्त पूजोत्सव पर कायस्थों का महामिलन सा नाजारा होगा. पूजा की तैयारी को लेकर पूजा स्थल पर ही बैठक हुई. जिसमें कल होने वाले महापर्व में समिति के सदस्यों को काम वितरित किया गया. मौके पर संयोजक दिलीप वर्मा, संरक्षक बासुकी लाला, अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव, महासचिव समीर लाला, सचिव सुजीत सिन्हा, संगठन सचिव संजू लाला, उपाध्यक्ष नीरज लाला, अजय लाला, प्रीतम सिन्हा, अजय लाल, गौरव सिन्हा, प्रिंस लाल, अमितेश सिन्हा आदि मौजूद थे.