जमशेदपुर : राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो जमशेदपुर बाल मेला -2023 में शामिल होंगे। साथ ही 22 नवम्बर को शहर आकर वे बाल अधिकार संरक्षकों को कानूनी एवं व्यवहारिक पहलुओं पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित भी करेंगे। इस अवसर पर बाल अधिकारों, अभिभावक कर्तव्यों और पुलिस-प्रशासन के दायित्वों से संबंधित कानूनों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी भी लगेगी। वे कानूनगो द्वारा मेला में आने और कार्यक्रमों में भाग लेने का हमारा आमंत्रण स्वीकार करने से मेला को भारत सरकार की वैधानिक स्वीकृति की तरह है।इस दौरान प्रियंक के साथ-साथ बाल मन के स्वस्थ एवं समावेशी विकास की दिशा में कार्यरत राष्ट्रीय स्तर के दो प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संगठनों ने भी मेला में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराने की स्वीकृति दी है। जिनकी ओर से स्वीकृति की सूचना मिलते ही इसकी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा जिला लीगल समिति ने भी मेला के साथ जुड़ने की स्वीकृति दी है। वहीं मंगलवार राष्ट्रीय बाल दिवस है और इस अवसर पर देश के बाल संरक्षण कानूनों के लिए समर्पित व्यक्तियों, संस्थानों, बच्चों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...