धनबाद एस एस पी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय कछ में प्रेस कांफ्रेस कर जानकारी दी
धनबाद: गेंगेस्टर प्रिंस खान अब जल्द ही धनबाद पुलिस के गिरफ्त में होगा. प्रिंस के लिए पैसों का ट्रांजेक्शन देखनेवाला मुख्य सहयोगी वीर सिंह पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. आज एसएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया वीर सिंह प्रिंस के द्वारा मांगी जानेवाली रंगदारी का पैसा अकॉउंट के जरिए दुबई प्रिंस के पास पहुंचा रहा था. पूछताछ में इसके द्वारा संचालित होनेवाले 40 बैंक अकॉउंट की जानकारी मिली है जिसमें 17 अकॉउंट खंगालने के बाद करीब 35 लाख रू ट्रांजेक्शन हुई है. इसके पास से दुबई की मुद्रा 65 दिरहम भी बरामद की गई है. एसएसपी ने बताया प्रिंस दुबई में है यह पहले ही पुलिस इन्वेस्टीगेशन में सामने आ चुका है और अब वीर सिंह के पकड़े जाने के बाद यह बात पुख्ता हो चुकी है. वीर सिंह एक माह में दो बार दुबई जा चुका है. एसएसपी ने बताया वीर सिंह की गिरफ्तारी धनबाद के गोविंदपुर से की गई है. वीर सिंह दिल्ली में रहकर गिरोह के लिए काम कर रहा था. एसएसपी ने बताया पुलिस अभी तक प्रिंस खान गिरोह से जुड़े 100 बैंक अकॉउंट का खुलासा करते हुए उसे फ्रीज कर चुकी है. एसएसपी ने मीडिया के माध्यम से धनबाद वासियों और ख़ासकर यहां के व्यापारियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रिंस पर पुलिस का लगातार शिकंजा कसे जाने के बाद उसकी जड़े कमजोर पड़ती जा रही है और अब वह असहाय हो चुका है जल्द ही प्रिंस भी सलाखों के पीछे होगा.