छठ वार्तियो को मिलेगा लागत मूल्य पर पूजा सामग्री
संजय सागर
बड़कागांव :आस्था का महापर्व छठ महापर्व में भारतीयों के लिए लागत मूल्य पर सभी प्रकार के फल फूल उपलब्ध करने को लेकर गुरू चट्टी कुशवाहा समाज की ओर से प्रसाद स्टॉल का प्रखंड के जीडीएम चौक थाना के बगल में लगाया गया. प्रसाद स्टॉल का उद्घाटन बड़कागांव थाना प्रभारी विनोद तिर्की, बालेश्वर महतो, बिगलकिशोर महतो, द्वारिका नाथ महतो, रामधनी महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने कहा कि यह कार्य जो गुरुचट्टी समाज के द्वारा किया जा रहा है .वह का भी सराहनीय कार्य है. मौके पर प्रसाद स्टॉल के संचालक हुलास प्रसाद दांगी ,शिवशंकर उर्फ शिबू मेहता, सत्यजीत विद्या अलंकार सहित अन्य ने कहा की छठ भारतीयों के लिए हम समाज के लोगों के द्वारा लागत मूल्य पर सभी प्रकार की फल व पूजा की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. ताकि छठ महापर्व करने वाले छठ व्रतियों का होने वाले बेफिजूल खर्चे से बचाया जा सके. वही इस प्रसाद स्टॉल के संरक्षक बिगल किशोर महतो, बालेश्वर महतो, रामधनी महतो, द्वारिका नाथ महतो ने कहा कि यह स्टॉल लोगों के सुविधा के लिए शुरू किया गया है. मौके पर मुख्य रूप से सुरेंद्र कुमार, नरसिंह प्रसाद, दामोदर प्रसाद मेहता, प्रकाश कुमार, यदु प्रसाद दांगी, संदीप कुशवाहा, पंकज कमल, बिंदेश्वर उर्फ बिंदु दांगी, शंकर महतो, जयहिंद महतो, किशोर कुमार, अमित कुमार, दीपू कुमार, नरेश कुमार, मित्र महतो, अनिल कुमार, धूपन महतो, कुलेश्वर उर्फ पांडे मिस्त्री, परमेश्वर महतो, दिलीप कुमार, मनु कुमार, सतीश कुमार, प्रदीप महतो, उदय मेहता, जयवीर कुमार, अरुण महतो ,डॉक्टर धनेश्वर, तुलेश्वर कुमार, सतेंद्र कुमार, शशि कुमार, सचिन कुमार, विकास कुमार, मेवालाल नाग, विष्णु रजक, मीना कुमार, गौतम कुमार , बेशेश्वर महतो, अरुण महतो, लालकिशुन महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.