टंडवा : प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पदुमपुर के ग्राम लेम्बुआ, कमलपुर ,बरवाडीह, तेसरचेपा, रोल, गोविंदपुर मॉडल आंगनबाड़ी सह नर्सरी स्कूल केंद्रों सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी गरम स्वेटर बच्चों के बीच पंसस सुदर्शन सुमन ने वितरण किया।
जिसमें मुख्य रुप से तेसरचेपा में वॉर्ड सद्स्य पूनम देवी और सभी आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका, सहायिका एवं आसपास की महिलाएं उपस्थित थी।