कतरास: अधिवक्ता गजेंद्र कुमार की अगुवाई में जन आक्रोश रैली भगत सिंह चौक से भगत सिंह अमर रहे के नारे के साथ शुरू हुआ, जो गुंडा टैक्स बंद करो, गरीब टोटो वालों को लूटना बंद करो नारे के साथ गूंजता रहा जिसमें सैकड़ों टोटो वाले शामिल हुए. क़ाफ़िला कांको मोड़, योगेश्वर मोड़, शक्ति चौक, भूली मोड़, बिनोद बिहारी चौक, रणधीर वर्मा चौक पर रुक कर नारा लगाते हुए नगर आयुक्त कार्यालय पहुँचे.
अधिवक्ता ने बताया की बिना कतरास अंचल के अधिकारी के मिली भगत के ये लूट संभव नही हैं क्योंकि अभी भी बीच सड़क पर ये गुंडा टैक्स वसूला जा रहा हैं. इसलिए इस टेंडर को जनहित में रद्द कर फिर से किया जाना चाहिए क्योंकि ये वसूली का रक़म सालाना 5 करोड़ से ज़्यादा का हैं. क्योंकि प्रतिदिन इस रोड पर हज़ारों की संख्या में टोटो टेम्पो ट्रैक्टर ट्रक पिक अप चलता हैं जिनसे पार्किंग के नाम पर बीच सड़क पर पैसा लिया जा रहा हैं.
आज के रैली के बाद भी अगर नगर आयुक्त इस टेंडर को रद्द नही करते हैं तो ये स्पष्ट होगा कि इस लूट का पैसा सरकार तक पहुँच रहा हैं. तभी नगर आयुक्त इस टेंडर को रद्द नही कर रहे हैं जबकि आज भी टोटो से पैसा लिया गया हैं. उन्होंने ये भी कहा की स्थापना दिवस पर भी गरीब टोटो वालों को लूटा जा रहा हैं जो साबित करता हैं कि भले हमारा राज्य अलग 23 साल पहले हुआ हैं पर आज भी हम इस गुंडा टैक्स का ग़ुलामी का शिकार वर्षों से हैं.
जिससे अब अगर मुक्ति नही मिला तो माननीय उच्च न्यायालय का रास्ता ही एक मात्र विकल्प हैं क्योंकि जब सरकारी तंत्र अपना काम नही करती हैं तो उसके लिए माननीया उच्च न्यायालय का रास्ता ही एक मात्र विकल्प बचता हैं. टोटो वालों में आज भी मीडिया में बयान दिया कि उन्हें मारपीट डरा धमका कर चाभी छीन कर पैसा बीच सड़क पर लिया जा रहा हैं और सब जानते हुए भी निगम के अधिकारी संवेदक पर एफ़आईआर दर्ज नही करा रहे हैं.
अधिवक्ता ने माँग किया कि जनहित में इस टेंडर को अविलंब रद्द करना चाहिए और दोषीयो पर एफ़आईआर दर्ज होना चाहिए ताकि आम जनता को इस जज़िया टैक्स से मुक्ति मिले. मौक़े पर प्रदीप, रूपलाल, महेस्वर, विशाल, विजय, रितेश सिंह, संजय सिंह एवं कई टोटो चालक थे ।