मुखिया ने तीन बार की जांच तीनों बार पाई अनियमता
संजय सागर
बड़कागांव : आजादी के 75 साल बाद स्वतंत्रता सेनानियों के गांव आंगों पंचायत में सड़क व पुलिया का काम हो रहा है. सड़क निर्माण व पुलिया निर्माण कार्य में काफी अनियमित बरती जा रही है. इस संबंध में आंगो पंचायत के ग्रामीणों ने मुखिया नीलम मिंज को जानकारी देते हुए सही तरीके से सड़क व पुलिया के निर्माण करने की मांग की गई है. योजना बोर्ड में सड़क निर्माण से संबंधित एस्टीमेट एवं कार्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी नहीं दी गई है. जिससे ग्रामीणों में आशंका उत्पन्न हो गई है. ग्रामीणों द्वारा जब मुंशी से जानकारी ली जाती है, तो उन्हें मुकदमा में फंसा देने की धमकी दिया जाता है.
यह सड़क व पुलिया का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत की जा रही है. यह सड़क पूजा कंस्ट्रक्शन द्वारा निर्माण की जा रही है. मुखिया नीलम मिंज स्वतंत्रता सेनानी बड़कू मांझी का परपौत्र वधू है. मुखिया श्रीमती मिंज ने तीन बार सड़क निर्माण कार्य एवं पुलिया का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. तीनों बार ही निर्माण कार्य में अनियमित पाई. मुखिया एवं ग्रामीणों के अनुसार अंबा टोला से लेकर आंगों गांव तक जाने वाली सड़क में निर्माणधीन चार पुलिया में मसाले में सीमेंट का मात्रा कम है एवं बालू की मात्रा अधिक है. इस कारण हाथ से छूने से मसाला गिरने लगता है. बन रहे पुलिया में दर्जनो जगह दरार उत्पन्न हो गया है. पत्थर कबड़ रहा है. इसकी जानकारी इंजीनियर रविकांत एवं संबंधित मुंशी को दी हूं लेकिन अभी तक जांच पड़ताल इंजीनियर द्वारा और नहीं विभाग द्वारा की गई है. इस संबंध में पूजा कंस्ट्रक्शन के अभिकर्ता से योजना से संबंधित एवं योजना बोर्ड नहीं लगने से संबंधित के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आकर बताएंगे.
पत्थल कुदुवा के पास पुलिया बनाने की जरूरत नहीं
मुखिया नीलम मिंज ने बताया कि पत्थल कुदुवा के पास पुलिया बनाने की जरूरत नहीं है. लेकिन अभिकर्ता द्वारा हम लोग से बीना के पूछे जबरदस्ती पुलिया बनाया जा रहा है. जब पुलिया का ढलाई हो रहा था तो मैं स्वयं मसाला को जांच की, तो बालू कम पाया गया। मेरे साथ ग्रामीण और क्षेत्र के पत्रकार भी मौजूद थे.
क्या कहना है इंजीनियर का
इंजीनियर रविकांत ने बताया कि यह सड़क व पुलिया का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से की जा रही है. इसका प्राक्कलन राशि लगभग 8 करोड़ है. यह सड़क आंगों पंचायत से लेकर तलसवार रोड तक बनेगी. इसकी लंबाई 10 625 है। चौड़ाई 12 फिट है. मोटाई का मालूम नहीं है। सड़क में 13 पुलिया का निर्माण होगा. अनियमित की शिकायत मिली है, जांच की जाएगी. इंजीनियर रविकांत ने बताया कि पिच सड़क कैसे बनेगी इसकी मुझे जानकारी नहीं है. साइड इंजीनियर राकेश कुमार कुछ भी बताने से इनकार किया. फिलहाल सड़क वह पुलिया निर्माण में अनियमित बरते जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस पर सुधार नहीं की गई तो आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे.