17 वर्षों से विश्वास कायम की विकास सेवा समिति: दशरथ कुमार
संजय सागर
बड़कागांव: बड़कागांव -टंडवा रोड स्थित कृषक चौक में विकास सेवा समिति की 17 वीं स्थापना दिवस मनायी गई. इसकी अध्यक्षता सेवा समिति के अध्यक्ष दशरथ कुमार एवं संचालन सिकंदर सोनी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य द्वारा की गई. समिति के अध्यक्ष दशरथ कुमार ने अपने अध्यक्ष भाषण में कहा कि विकास सेवा समिति बड़का गांव ही नहीं बल्कि पूरे करणपुरा क्षेत्र में 17 वर्षों से खाता धारकों के विश्वास कायम रखी. उन्होंने आगे यह भी कहा कि विकास सेवा समिति शिक्षा के क्षेत्र में एक अच्छे स्कूल को स्थापित किया है. आने वाला समय में ग्रामीणों के लाभ के लिए अच्छे अस्पताल का भी स्थापना होगी.
मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि कार्ललय में कार्यरत कर्मचारियों को अपने व्यवहार अच्छा रखना होगा. क्योंकि खाताधारकों सम्मान और सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है.
सदस्यों को किया गया पुरस्कृत
इस कार्यक्रम में अच्छे काम करने वाले 100 सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया .वहीं टॉप टेन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को भी अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए पुरस्कृत किया गया. जिनमें से उमेश प्रसाद, सिकंदर सोनी, लखन महतो, सुरेंद्र कुमार, दशरथ कुमार, कालेश्वर कुमार, शंभू ठाकुर, विष्णु दयाल महतो, विदेशी कुमार दांगी, जय हिंद महतो ,ज्ञानी कुमार, शशि कुमार मेहता, योगेंद्र कुमार, बालमुकुंद, परमेश्वर, शंभू प्रसाद, अभिनव कुमार, जितेंद्र कुमार, तारकेश्वर कुमार एवं अमलेश कुमार को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में सभी सदस्य, खाताधारक व ग्रामीण मौजूद थे.