सिदगोड़ा बागुनहातु तिलक नगर छठ घाट में हुआ मिट्टी का कटाव, व्रतियों और श्रद्धालुओं को होगी परेशानी

जमशेदपुर : आज शुक्रवार से आस्था का महापर्व छठ नहाए खाए के साथ शुरू होने जा है। जिसके बाद शनिवार को खरना का प्रसाद और फिर रविवार को संध्या व सोमवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर यह संपन्न होगा। एक तरफ तो छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ राजनीतिक पार्टी के लोग भी घाट-घाट घूमकर व्यवस्था को देख रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ सिदगोड़ा बारीडीह बागुनहातु तिलक नगर रोड नंबर 5 स्थित छठ घाट का किसी ने भी मुआयना नहीं किया। इस घाट पर सिढ़ी के पास मिट्टी का कटाव होने से गड्ढा हो चुका है। जिससे छठव्रतियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वहीं घाट पर उतरने के दौरान हादसा होने की भी पूर्ण संभावना है। मगर इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है। यह क्षेत्र पूर्वी विधानसभा के अंतर्गत आता है। बावजूद इसके अब तक इसपर कोई पहल नहीं की गई है। जिससे स्थानीय निवासियों में काफी रोष व्याप्त है।

Related posts