पूर्वी जिप सदस्य शाल्या परवीन असहाय व जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण

खलारी: चदरा धौड़ा व लंबा धौड़ा के असहाय व जरुरतमंद लोगों के बीच जिप सदस्य शाल्या परवीन व मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने गुरुवार को कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान मजदूर नेता ने कहा कि ठंड के बढ़ते मौसम में गरीब व असहाय की परेशानी को देखते हुए पंचायत की मदद पहुंचाई जा रही है । बढ़ते ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है। साथ ही हमेशा लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करते है। इस मौके पर सुनील सिंह, सोनू पांडेय, पंचू उरांव, श्याम जी महतो शामिल थे.

Related posts