सड़क जाम में फंसे रहे कई एंबुलेंस एवम् विधायक
संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव मुख्य चौक में अन्य दिनों की तरह 17 नवंबर को भी दिन भर घंटे दर घंटे सड़क जाम लगी रही. इस जाम में एम्बुलेंस एक कंटेनर वाहन के पीछे 5:20 बजे शाम में फैंसी रही स्थानीय नागरिकों के सूझबूझ से एंबुलेंस को जाम से मुक्ति दिलाया गया. इस तरह का सड़क जाम आज ही नहीं, बल्कि आए दिन सड़क जाम लगता रहता है. बड़कागांव में भारी वाहनों के लिए सुबह 6:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक नो एंट्री है. नो एंट्री का उल्लंघन करते हुए ट्रक, हाईवा, कंटेनर टर्बो का बड़कागांव प्रवेश कर जाते हैं.
16 नवंबर को भी दिनभर घंटे 10 घंटे सड़क जाम लगता रहा. गुरुवार को 10:30 पूर्वाहन में मरीज को ले जा रहे एम्बुलेंस फैंसी रही हो वही बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद, भाजपा के किसान मोर्चा के रामगढ़ प्रभारी राजू साव भी घंटों फंसे रहे. इस कारण जनप्रतिनिधि भी गंतव्य स्थल पर समय पर नहीं पहुंच पाए. मरीज को ले जाने वाले एंबुलेंस भी हजारीबाग सदर अस्पताल देर से पहुंची. सड़कों में सड़क जाम लगने के कारण छठ वार्तियो को खरीद बिक्री करने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा. आवश्यक काम से निकले ग्रामीणों, ऑफिस जाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को भी जाम के कारण समय पर पहुंचने में परेशानी हुई.
क्या है जाम का कारण
बड़कागांव के छोटका बर से लेकर मुख्य चौक तक सड़क के दोनों ओर नालियों को सड़क से सटाकर बना दिये जाने, सड़कों में ही मोटरसाइकिल एवं छोटे वाहन को खड़ा करना, कई स्थानीय दुकानदारों द्वारा सड़कों में सटकर स्टॉल लगाना एवं भारी वाहनों का एंट्री होना , सड़क जाम का मुख्य कारण है.