पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों असहाय जरूरतमंदो के लिए हमेशा सहायता के लिए तत्पर है। रक्तदान क्षेत्र में अहम योगदान रहा है। सदर अस्पताल सोनाजोडी में इलाजरत 25 वर्षीय जमीला खातून गर्भवती महिला का ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव परिजनों में कोई रक्तदान के लिए सक्षम नहीं है, दूसरा हासिबा खातून क़ो बी पॉजिटिव ब्लड की अत्यंत जरूरत पड़ी, ब्लडिंग हों रहा है दोनों परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों से संपर्क किया। समूह के संचालक महेशपुर के सद्दाम हुसैन ने दो डोनर महमूद आलम और एक्टिव सदस्य आसादुल मुल्ला महेशपुर से दोनो क़ो लेकर पाकुड़ रक्त अधिकोष आये और बारी बारी से रक्तदान किया, तब जाकर मरीजों का इलाज समय पर हुआ। परिजनों ने ढेर सारी दुआए दिए। संचालक ने कहा इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों का एक ही मक़सद किसी भी मरीज का जान ब्लड की कमी से न हो इसके लिए हमलोग दिन रात कही भी पहुंच कर रक्तदान करेंगे। मौक़े पर सद्दाम हुसैन, आसादुल मुल्ला, नियामत शेख, तोता शेख कर्मचारी नवीन कुमार रहे है।