जमशेदपुर : लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर शनिवार की सुबह कदमा बाजार स्थित आवास के बाहर शिविर लगाकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्नी सुधा गुप्ता के साथ श्रद्धालुओं की सेवा की। इस दौरान उन्होंने पूजन सामग्री से भरी 551 सूप का श्रद्धालुओं के बीच निःशुल्क रुप से वितरण भी किया।
इसी तरह कदमा शीतला मंदिर चौक पर 151 सूप, नवयुवक संघ शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 1 में 201 केला कांदी के साथ साथ 201 साड़ी का वितरण कर छठ व्रतियों से आशीर्वाद भी लिया। वहीं उन्होंने कहा कि किस्मत वालों को ही छठव्रतियों की सेवा का सौभाग्य प्राप्त होता है। भगवान भास्कर और छठी मईया सभी की मनोकामना पूर्ण करें। साथ ही आपके जीवन में सुख, शांति समृद्धि और खुशहाली लेकर आए और वे यही कामना करते हैं।
मौके पर बबुआ झा, मनोज झा, संजय तिवारी, प्रभात ठाकुर, अमित प्रसाद, राकेश जयसवाल, रवि दुबे, सो सेंटी रजक, निमाई अग्रवाल, राजकुमार दास, मनोज भगत, दिनेश पोद्दार, निरंजन प्रसाद, पंकज अग्रवाल, डंपी अग्रवाल, शिवा, शंकर बरुआ, जितेंद्र सिंह, जयप्रकाश साहू, अविनाश, सतीश राव, सुमित कुमार, संतोष कुमार, राजू दास, बिशु, धन्नू महतो, सूरज मल्लिक, हेमंत मल्लिक, राजेश अग्रवाल, अरुण वर्मा, राजेश गोराई, देवाशीष डे उर्फ छोटू, विक्की रजक, लालटू नायक, संजू सरकार, श्यामल, पिंटू, दिनेश सिंह, विशाल, जीसी मोहंती, राज कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, कमलदीप दीप राजू, बख्शीस सिंह, उत्तपा, प्रवीण दुबे, अशोक ठाकुर, जीतू सिंह, अभिषेक तिवारी, सुजीत समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।