धनबाद: सिटी सहित पूरा कोयलांचल छठी मईया की भक्ति में लीन है. लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी चल रही है. पारंपरिक गीतों से घर-मोहल्ले गुलजार हैं. अब नई पीढ़ी भी इस महापर्व पर शुद्धता का विशेष ध्यान दे रही है. जलाशयों में गंदगी की वजह से धीरे-धीरे मोहल्लों व सोसायटी में ही छठ मनाने का प्रचलन शुरू हो गया है. लोग अपनी सोसायटी में कृत्रिम जलाशय का निर्माण कर पूजा करते हैं. कुछ लोग अपने घर की छत पर ही पानी टंकी बनाकर या प्लास्टिक का टब रख छठ पूजा करते हैं. छठ की तैयारी मेलगे श्रदालु कहते है कि सब कुछ ठीक नहीं हो सकता है. नदी-तालाब गंदगी की बात किसी से छुपी नहीं है. नदी हो या शहर का कोई भी तालाब, सभी में नाली का पानी सालों भर गिरता है. छठ के समय तो सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है. यही वजह है कि शुद्धता को ध्यान में रखकर अलग-अलग समूह घर के आसपास पूजा की तैयारी कर रहा है. भीड़-भाड़ भी एक और कारण है. तालाब में ज्यादा भीड़ होने से लोग ठीक से पूजा नहीं कर पाते है, शांति भी भंग होती है. लेकिन सोसायटी या छोटे-छोटे समूह में ऐसा नहीं होता है.
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...