एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें, सफलता जरूर मिलेगी।

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: सदर प्रखंड के ईशाकपुर यूनिक क्लब के ओर से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुफस्सिल थाना के एएसआई राजेश राम, समाज सेवी एयनुल हैक, अहमद अली उपस्थित हुए। कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन समाज सेवी अहमद शेख ने फीता कटते हुए संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं कबड्डी प्रतियोगिता शुभारंभ किया।अतिथियों का आयोजन समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर एएसआई राजेश राम ने कहा कि खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें, सफलता जरूर मिलेगी। खेल प्रतियोगिताओं से युवा वर्ग नशा व अन्य बुरी आदतों से बचेंगे। साथ ही खेल से खिलाड़ी अपनी सेहत सही रख सकते है। वहीं खेल प्रतियोगिताओं में आगे बढ़कर अपना भविष्य निखार सकते है। प्रतियोगिता में चार दलो ने हिस्सा लिया। जिसमें कड़ी मेहनत करते हुए इशाकपुर पंचायत के बाबुडंगा एवं बौरीकुनी ने फाइनल मुकाबले में पहुंचा। फाइनल में कड़ी संघर्ष के बाद बौरीकुणी फाइनल में विजयी हुआ। विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी व कैश प्रदान कर सम्मानित किया।इस मौके अंसारुल, मोर्सलिम, सद्दाम, फेकारुल, हबीबुर, अकबर, मोतीउर, विशाल, सद्दाम, जुलु, नसीर आदि उपस्थित थे।

Related posts