विधायक ने अपनी गोद में लेकर बच्चियों को की स्वागत
संजय सागर
बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड के नयाटांड़ पंचायत के ग्राम कुम्हरडीहा में मालती कुमारी छठ पूजा के दिन ही तीन पुत्रियों को जन्म दी. यह सूचना पाकर विधायक अंबा प्रसाद मालती देवी के घर जाकर तीन नवजात शिशुओं एवं उनके माता-पिता को स्वागत किया. विधायक अंबा प्रसाद ने इन तीनों बच्चियों को अपनी गोद में लेकर माता छठ से तीनों बच्चों की सलामती के लिए दुआ मांगी. सुश्री प्रसाद ने यह भी कहा कि बेटियां ही भविष्य है. छठ पूजा के दिन जन्म लेने का मतलब है कि तीनों बेटियां माता सरस्वती, लक्ष्मी और पार्वती के समान है. तीनों देवियां ब्रह्मांड के लिए सृजनात्मक कार्य करती है. मैं आशा करती हूं कि इन तीनों बेटियां भी इन देवियों की तरह दुनिया के लिए सृजनात्मक और रचनात्मक काम करेगी. विधायक ने आश्वासन दिया कि इन तीनों बच्चियों की देखरेख करने में वह मदद करती रहेगी. मालती देवी के पिता जितेंद्र महतो ने बताया कि गत वर्ष छठ पूजा के दिन ही माता छठ से मन्नत मांगी गई थी और इस वर्ष छठ पूजा के दिन मालती देवी ने तीन बेटियों की जन्म दी है. यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है.