गिरिडीह:- धनवार प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरहंद के मुखिया प्रतिनिधि भिखी पासवान ने कहा कि पंचायत में छठ-पूजा काफी धूमधाम से मनाया गया।
कल सुबह के अर्घ्य के दौरान सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कहा कि नीचे बस्ती स्थित छठ घाट पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गई है जिससे भक्तों में काफी हर्ष है। उन्होंने आगे कहा कि पंचायत भवन का सौंदर्यीकरण करते हुए वहां पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
पूजा समिति के अध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि छठ पूजा के दौरान पंचायत का माहौल भक्तिमय रहा। सूर्य भगवान की प्रतिमा के स्थापित होने से पंचायत के लोग काफी खुश हैं।