मंत्री हफीजुल हसन ने किया था घोषणा, मंत्री बेबी देवी भी मौके पर थीं उपस्थित
गिरिडीह:- डुमरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुलगो दक्षिणी के ग्राम नावाटांड़ स्थित मौलाना अबुल कलाम आज़ाद खेल मैदान को मीनी स्टेडियम के रुप में विकसित किया जाएगा जिसकी घोषणा माननीय खेल मंत्री झारखण्ड सरकार हफीजुल हसन अंसारी ने विगत 21अक्टूबर को उक्त मैदान में आयोजित वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच के बाद अपने संबोधन में किया था उक्त अवसर पर डुमरी विधायक बेबी देवी भी वहां पर उपस्थित थीं।
उपर्युक्त बातें ग्राम पंचायत कुलगो दक्षिणी के मुखिया प्रतिनिधि असलम अंसारी ने कही। उन्होंने आगे कहा कि माननीय विधायक जी के द्वारा इसकी अनुशंसा किए जाने के बाद स्टेडियम के निर्माण कार्य से जुड़े सभी आवश्यक कागजात जिला उपायुक्त को भेज दिया गया है, आशा करते हैं कि जल्द ही स्टेडियम का निर्माण कार्य भी आरंभ हो जाएगा।
मुखिया प्रतिनिधि असलम अंसारी ने आगे कहा कि माननीय डुमरी विधायक बेबी देवी के सौजन्य से कुलगो दक्षिणी एवं इसके आस-पास के अन्य पंचायतों के लोगों को बतौर सौगात एक मैरिज हाॅल मिलने जा रहा है, मुखिया सबीना खातून के सौजन्य से पंचायत में किए जाने वाले कुछ अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में एक रिंग रोड का निर्माण, कब्रिस्तान की चहारदीवारी एवं मदरसा का निर्माण आदि कार्य हैं जिनके लिए काम जल्द ही शुरू होंगे।