राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जनता को ओडिशा से टाटानगर होकर चलने वाली तीन ट्रेनों की दी सौगात 

 भारतीय रेलवे ने राष्ट्रपति के गांव को रेल कनेक्टिविटी से जोड़ा

जमशेदपुर : देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार उड़ीसा से टाटानगर के बीच होकर चलने वाली तीन ट्रेनों की सौगात जनता को दी। इन ट्रेनों में टाटानगर बादाम पहाड़ मेमू एक्सप्रेस, बादाम पहाड़ राउरकेला एक्सप्रेस तथा बादाम पहाड़ शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है। वहीं ट्रेनों को बादाम पहाड़ रेलवे स्टेशन से राष्ट्रपति ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया जा रहा है कि तीनों ट्रेनों के बादाम पहाड़ रेलवे स्टेशन से जोड़े जाने पर राष्ट्रपति का गांव रायरंगपुर रेल कनेक्टिविटी से जुड़ गया है। मौके पर उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान के साथ साथ राज्य के कई मंत्री व विधायक, रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन जया सिन्हा समेत कई अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में रेलवे की तारीफ करते हुए उनके क्षेत्र के लोगों को बड़ा लाभ देने की बात कही। चुंकि यहां से सीधे कनेक्टिविटी की काफी दिक्कतें थी। रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के खड़ा होने से इलाके के लोगों को लाभ होगा। साथ ही रोजगार के साधन भी बेहतर हो सकेंगे।

Related posts