जमशेदपुर : स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट की तरफ से सिदगोड़ा स्थित चिल्ड्रन पार्क में बाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान लगभग 50 स्टॉल लगे हैं। जिसमें से एक स्टॉल झारखंड रीन्यूअल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानी ज्रेडा का है। जिसके ऑर्गेनाइजर गुरु गोविंद पंडित ने बताया कि सरकार ने सोलर पंप बेचने के लिए 97 प्रतिशत सब्सिडी का ऐलान किया है। उनके अनुसार एक सोलर पंप लगभग 1 लाख 58 हजार रूपए की लागत आती है। जिसमें किसान को मात्र तीन प्रतिशत ही देना है। जिसके बाद सोलर पंप उसका हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सोलर वाटर पंप योजना सरकार चला रही है। जिसमें पानी सोलर लाइट से ऑटोमेटिक गर्म होता है। साथ ही जहां-जहां पानी के लिए स्थान बनाया जाता है, वहां-वहां गर्म पानी ऑटोमेटिक चला जाता है। उन्होंने बताया कि हॉट वॉटर सिस्टम में आपको डायरेक्टर ज्रेड़ा को एक आवेदन देना होता है। जिसमें कंडीशन यह है कि आपकी छत पर 100 स्क्वायर फीट की जगह जरूरी है। जिसका इस्तेमाल प्लांट लगाने के लिए किया जाता है। उनके मुताबिक सोलर हॉट वॉटर सिस्टम स्कीम में बहुत तरह के फायदे हैं। जैसे अधिक समय तक गर्म पानी स्टोर रहेगा और आपको जो ऊर्जा मिलेगी वह प्रदूषण मुक्त रहेगा। जिसके लिए सरकार 100 रुपए प्रति लीटर की अनुदान राशि आपको देगी। इसमें मेंटेनेंस का खर्च लगभग शून्य है और बिजली बिल में पूरी तरह बचत भी होती है। कार्बन फुटप्रिंट में जबरदस्त कटौती होती है। इस सिस्टम में आपको 5 साल की वारंटी मिलती है। कुल मिलाकर झारखंड सरकार के इस स्टॉल पर उन लोगों की जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है जो सिंचाई की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा द्वारा संचालित एक कुशल समाधान की तलाश में हैं।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...