बाल मेले में अमर सेन की अंगुलियों का जादू बुधवार को 

जमशेदपुर : हैंड शैडो के ख्यातिलब्ध कलाकार अमर सेन बुधवार बिरसा मुंडा टाउन हॉल, चिल्ड्रन पार्क, सिदगोड़ा में अपनी अंगुलियों का कमाल दिखाएंगे। इस दौरान संध्या 7 बजे से वे अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। वे स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित पांच दिनों तक चलने वाले बाल महोत्सव में परफॉर्म करने के लिए कोलकाता से जमशेदपुर शहर पहुंच चुके हैं। हैंड शैडो एक विलुप्तप्राय कला है और जिसमें अंगुलियों की मदद से तरह तरह की आकृतियां बनाई जाती हैं।

Related posts