पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: नगर परिषद पाकुड़ द्वारा दुर्गा पूजा से लेकर छठ पूजा तक सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाता है। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के पूर्व से ही छठ घाटों की विशेष सफाई चुना, ब्लीचिंग पाउडर इत्यादि को सुप्रसिद्ध किया था। नगर परिषद पाकुड़ के विशिष्ट कार्यों के लिए छठ पूजा महिला जागृति समिति, बागतीपाड़ा, पाकुड़ के द्वारा समिति के प्रमुख सीता देवी के नेतृत्व में नगर परिषद पाकुड़ के प्रशासक राजकमल मिश्रा को अंग वस्त्र प्रदान कर एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया, साथ ही समिति के द्वारा नगर परिषद के पूरी टीम को स्वच्छता व्यवस्था हेतु सम्मानित करते हुए करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।सम्मानित करने के उपरांत समिति के प्रमुख सीता देवी ने बताया कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ घाटों की सुव्यवस्थित तरीके से साफ सफाई करवाई गई। नगर परिषद के प्रशासक श्री मिश्रा के द्वारा करवाई गई साथ ही बागतीपाड़ा छठ घाट तथा तालाब में डालने के लिए चुना ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया झाड़ू लगाया गया। छठ घाट पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए नगर परिषद लगातार दस दिनों से प्रयास तक था। जिसके निगरानी स्वयं प्रशासक नगर परिषद पाकुड़ कर रहे थे।समिति द्वारा नगर परिषद के स्वच्छता वार्ड स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय कुमार राय को भी अंग वस्त्र प्रदान कर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।समिति के सीमा साहा ने जानकारी दिया कि जिस प्रकार मुस्तैदी से नगर परिषद पाकुड़ साफ सफाई इत्यादि हर तरह से तैयार थी उसी प्रकार कार्यालय आदेश का अक्षरशः संजय राय ने वाई के स्वच्छता व्यवस्था को मुर्तरूप दिया।इसके लिए नगर परिषद पाकुड़ के साथ साथ वार्ड स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय कुमार राय का भी आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित किया गयाकार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीमा साहा, सुमोना हालदार, सुषमा साहा, जितनी देवी, सोनाली घोष, प्रतिमा देवी, वाणी मंडल, कन्हैया रजक मौजूद थे।