जमशेदपुर : मुसाबनी प्रखंड वन क्षेत्र ऊपर बांधा गांव के पास बिजली तार के करंट की चपेट में आकर पांच हाथियों की हुई मौत के बाद शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद सभी हाथियों को घटनास्थल पर ही दफना दिया गया। मरने वाले हाथियों में दो बच्चे और तीन व्यस्क शामिल थे। वहीं घटना के बाद हाथियों की झुंड से बिछड़े चार हाथियों पर विभाग की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मामले में आरएफओ दिग्विजय सिंह ने बताया कि ऊपर बांधा जंगल क्षेत्र में 9 हाथियों का झुंड देखा गया था और जिसमें से पांच हाथियों की मौत करंट लगने से हो गई। जबकि बचे हुए चार हाथी घटनास्थल के आस-पास घूमते हुए नजर आए। जिनपर वन विभाग कड़ी निगरानी रख रही है। वहीं मंगलवार की रात्रि से चारों हाथियों को दूसरे वन्य क्षेत्र में भेजने की कार्रवाई भी की जा रही है और जिसको लेकर विभाग के कर्मी रात रात भर जाग भी रहे हैं। ताकि ग्रामीणों के जान माल का नुकसान ना हो। दूसरी तरफ इस घटना के बाद से क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है। जिसके कारण घाटशिला मऊभंडार और मुसाबनी वन्य क्षेत्र समेत इसके आस-पास के गांवों में बिजली आपूर्ति भी बंद है। वहीं लगभग 30 घंटे से एक बड़ी आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। साथ ही मऊभंडार एचसीएल कॉलोनी के 1400 क्वार्टर भी अंधेरे में डूबे हुए हैं। इसी तरह बिजली बंद होने के कारण पानी की किल्लत भी हो गई है। वहीं प्रभावित लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए भी अपने सगे संबंधियों से संपर्क कर रहे हैं और जिससे बातचीत होती रहे। वहीं झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कर्मियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर बिजली आपूर्ति बंद रखने की बात कह रहे हैं। मौके पर डीएफओ ममता प्रियदर्शी और घाटशिला एसडीओ सत्यवीर रजक भी मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...