जमशेदपुर : राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा कि बच्चों से बात करना बेहद जरूरी है और यह काम हर अभिभावक को जरूर करना चाहिए।उक्त बातें स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित सिदगोड़ा बाल मेले के तीसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए कानूनगो ने कही। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों से बातचीत कर परीक्षा के दिनों में उनका प्रेशर कम करने का फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था और यह एक कलेजे वाला फैसला था। जिसको पूरे देश की जनता ने भी सराहा था। वही कलेजा वाला फैसला कर बच्चों से बात करने का काम विधायक सरयू राय कर रहे है और इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं। आगे उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में पिता को यह नहीं पता होता कि उसके बेटे का दोस्त कौन है और दुर्भाग्यजनक तरीके से बेटे को भी नहीं पता होता कि उसके पिता का दोस्त कौन है? इस दौरान उन्होंने अपील भी की है कि हर अभिभावक सोशल मीडिया पर एक्टिव अपने बच्चे के फ्रेंड लिस्ट को जरूर चेक करें। क्योंकि साईबर क्रिमिनल कभी भी उन्हें अपना टूल बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने पिता से बात करने के लिए तरस जाते हैं और यही वजह है कि परिवार कमजोर हो रहा हैं। जिसको मजबूत करने के लिए हमें पुलिसिंग की नहीं बल्कि बच्चों से बात करने की जरूरत है। जब हम ऐसा कर लेंगे तो हमारा परिवार बेहद मजबूत हो जाएगा। वहीं विधायक सरयू राय ने कहा कि यह मेला गैर व्यावसायिक है। साथ ही इस मकसद से आयोजित किया गया है कि बाल मन का चतुर्दिक विकास हो। उन्होंने कहा कि बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए पर्याप्त कानून हैं। मगर वह सिर्फ कानून ही न रह जाय। बल्कि उनका अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाय। बच्चों को यह पता होना चाहिए कि पूरा देश उनके अधिकारों के लिए चिंतित है। साथ ही उनके लिए जो जरूरी है वह सरकार कर भी रही है। उन्होंने कहा कि ये वही बच्चे हैं जिन्हें आने वाले दिनों में देश को संभालना है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि बच्चों को उनके अधिकार और कर्तव्य के बारे में जरुरी जानकारियां समय-समय पर दी जाय। इसी तरह झारखण्ड राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव ने कहा कि इस तरह के बाल मेले बच्चों के भविष्य के लिए सर्वथा बेहतर है। इससे उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में उन्हें पता चलेगा। अगली बार इस तरह के आयोजन को और शानदार तरीके से करने की कोशिश की जाएगी और जिसमें आयोग भी पूरी मदद करेगा। जबकि डीडीसी मनीष कुमार ने कहा कि बच्चों को इस दौर में हर तरह की जानकारी मिलनी चाहिए। अभिभावकों को चाहिए कि वे चाईल्ड हेल्पलाइन के बारे में बच्चों को बताएं। इस तरह के मेले आंखें खोलने वाले होते हैं। हमें बच्चों का डेटा जरूर रखना चाहिए और जो एनालिसिस में काम आयेंगे। उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि वे मेले में जितने भी स्टॉल लगे है, सभी पर जाएं और जो उनके पसंद की चीज हो, उसकी विस्तृत जानकारी भी लें। वहीं सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बच्चों से अपील की है कि वे खुद तो सभी स्टॉल पर जाएं ही साथ ही अपने अभिभावक को भी लेकर जाएं। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर झारखण्ड राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य सुनील वर्मा, गीता कुंडू, वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्र, समेत अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एंकर ट्विंकल द्वारा किया गया।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...