जमशेदपुर : इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) 27-28 नवंबर को द शावक नानावटी टेक्निकल इंस्टीट्यूट (एसएनटीआई) जमशेदपुर में दो दिवसीय अखिल भारतीय सेमिनार की मेजबानी करेगा। यह कार्यक्रम टाटा स्टील के सहयोग से इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) जमशेदपुर लोकल सेंटर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसका विषय इस्पात उद्योग के लिए विनिर्माण और परिसंपत्ति प्रबंधन में नवाचार और प्रौद्योगिकी समावेशन है।इस सेमिनार ने कई उद्योगों और शिक्षा जगत, इसरो, एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) जैसे सरकारी संगठनों, आईआईटी और एनआईटी जैसे संस्थानों और सेल, आर्सेलर मित्तल, जेएसडब्ल्यू, जेएसपीएल और विजाग स्टील जैसी प्रमुख इस्पात कंपनियों की दिलचस्पी पैदा की है। वहीं दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आयोजित किए जाने वाले तकनीकी सत्रों के अलावा कुछ प्रमुख ओईएम (मूल उपकरण निर्माता) जैसे एबीबी, पीएएमए, अर्थ वेयर टेक, पार्कर एंड ग्रिप स्ट्रैपिंग टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड आदि जैसे 60 से अधिक वेंडर पार्टनर्स भी सेमिनार के विषय से संबंधित अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन उद्योगों के बीच परस्पर सीखने के साथ साथ शिक्षाविदों को उनकी अनुसंधान सुविधाओं में काम करने के अवसरों और चुनौतियों की पहचान करने में मदद करेगा। सेमिनार में लगभग 300 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है और जो चुनौतियों, अवसरों और सुधारों पर विचार-विमर्श भी करेंगे। इस दौरान उद्योगों में विनिर्माण आधारित विकास के लाभ को उजागर करने के लिए एक तकनीकी प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। बताते चलें कि इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स सबसे बड़ी मल्टी डिसिप्लिनरी पेशेवर निकाय है और जो 15 इंजीनियरिंग विषयों को शामिल करता है। साथ ही इंजीनियरों को विचार साझा करने के लिए एक वैश्विक मंच भी प्रदान करता है। जमशेदपुर उप-केंद्र 1952 में स्थापित होने वाला देश का पहला उप-केंद्र था। वहीं वर्तमान में इसमें 2100 से अधिक कॉर्पोरेट सदस्य और लगभग 7500 वरिष्ठ तकनीशियन और तकनीशियन सदस्य भी (गैर-कॉर्पोरेट सदस्य) हैं। वहीं बुधवार बिस्टुपुर यूनाइटेड क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में एफआईई जमशेदपुर चेयरमैन प्रबल घोष, टाटा स्टील इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस चीफ अनुराग सक्सैना, टीजीएस जनरल मैनेजर शरद कुमार शर्मा और आईईआई सेक्रेटरी जमशेदपुर लोकल सेंटर शांति भट्टाचार्यजी मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...