जमशेदपुर : साकची रविंद्र भवन में टैगोर सोसाइटी द्वारा 37 वें जमशेदपुर पुस्तक मेला का आयोजन 24 नवंबर से 3 दिसंबर तक किया जाएगा। उक्त जानकारी सोसाइटी के महासचिव आशीष चौधरी ने बुधवार रविन्द्र भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि मेले का उद्घाटन जिले के डीसी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा किया जाएगा। इस वर्ष हिंदी, अंग्रेजी, बंगला, संथाल भाषा समेत अन्य भाषा के लगभग 67 प्रकाशक मेले में हिस्सा लेंगे। जिसके लिए 200 स्टॉल भी लगाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि शहर की पहचान बन चुकी बुक फेयर का पुस्तक प्रेमियों काे इंतजार रहता है। उन्होंने कहा कि पुस्तक के प्रति लोगों के लगाव बढ़ाने के लिए इस वर्ष शहर के विभिन्न स्कूलों में विशेषकर बच्चों के लिए 2 रुपए का टिकट उपलब्ध कराया गया है। जबकि सरकारी स्कूल में नि:शुल्क टिकट उपलब्ध कराया गया है। कुल 25000 टिकट बच्चो को उपलब्ध कराया गया है। यह शिक्षकों और अभिभावकों की जिम्मेवारी है कि वे बच्चों को पुस्तक पढ़ने के लिए प्रेरित करें। वहीं मेला के दौरान सेमिनार और डिबेट जैसे कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही मेले में आने वाले लोगों के लिए फूड स्टॉल भी लगाए जायेंगे। वहीं मेले में सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा गया है। जिसके तहत 40 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है। मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ एचएस पॉल, उपाध्यक्ष अचिंतम गुप्ता, सहायक सचिव सुदीप बासु, मेला कमिटी के चेयरपर्सन शांतनु चक्रवर्ती, जयदेव घोष समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...