सीजीपीसी परियोजना को मिली छत, जल्द पूरा होगा स्वास्थ और शिक्षा हब का सपना,
4 करोड़ होंगे खर्च, 25 बेड से शुरु होगा अस्पताल
जमशेदपुर : स्वास्थ और शिक्षा को केंद्र में रखकर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) की महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए निर्माणाधीन भवन के पहले तल्ले के छत की ढलाई के लिए बुधवार संगत सतनाम-वाहेगुरु का जाप करते हुए बड़ी संख्या में कार सेवा में शामिल हुई। जहां जमशेदपुर के अन्य समुदाय के लोग भी शामिल हुए। वहीं साकची स्थित सीजीपीसी कार्यालय में अप्रत्याशित रूप से बड़ी संख्या में संगत के उमड़ने से प्रधान भगवान सिंह भी अभिभूत हो गए। सीजीपीसी कार्यालय में सुबह छः बजे से ही संगत का जुटना शुरू हो गया था। इस दौरान गुरुद्वारा कमेटियां, स्त्री सत्संग सभा, नौजवान सभा और अकाली दल समेत अन्य सिख जत्थेबंदियों ने अरदास उपरांत कार-सेवा में पूरी उत्सुकता के साथ भाग लिया। साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह ने टीम समेत पहुंच कर अपना योगदान दिया। इस अवसर पर सिख संगत के आलावा अन्य समुदाय के लोग भी पूरे उत्साह के साथ कार-सेवा में शामिल हुए। वहीं कुछ राजनितिक दल के नेता भी कार-सेवा करने पहुंचे थे। सीजीपीसी समेत अन्य सदस्यों ने अपने सर पर कढ़ाई रख सतनाम-वाहेगुरु का जाप करते हुए कार-सेवा की। संगत से मिले सहयोग से अति उत्साहित सरदार भगवान सिंह ने कहा कि वाहेगुरु जी की कृपा से उन्होंने जैसा अंदाजा लगाया था, उससे कहीं अधिक संगत की उपस्थिति देखकर वे अभिभूत रह गए। उन्होनें कहा कि शहर वासियों के लिए अच्छे स्वास्थ और शिक्षा का सपना अब जल्द पूरा होने वाला है। इसी तरह महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला ने कहा कि सीजीपीसी केवल धार्मिक ही नहीं सामाजिक और लोकोपकारी कार्यों के लिए भी तत्पर है। वहीं महासचिव अमरजीत सिंह ने कहा कि सीजीपीसी का धर्म मानवीय सेवा करना भी है और इन कार्यों से उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। आगे भगवान सिंह कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि विभिन्न संगठनों द्वारा अस्पताल के लिए स्वास्थ उपकरण देने की पेशकश भी से की जा रही है और जो इस मिशन की सकारात्मकता का उदाहरण है। इस आशय की जानकारी वे जल्द संगत के साथ साझा भी करेंगे। इस दौरान भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी, नीरज सिंह और कृतजीत रॉकी सिंह भी पहुंचे थे। बताते चलें कि पहली बार सीजीपीसी सिख समाज के लिए किसी बड़े कार्य को अंजाम तक पहुंचा रही है। इस योजना के तहत चार करोड़ खर्च कर 25 बेड का अस्पताल और शिक्षा के तहत सिख विजडम को नया आकार दिया जाना है। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो मार्च 2024 तक यह योजना पूरी कर ली जाएगी और जिसके बाद संगत के सुपुर्द भी की जाएगी। मौके पर प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में चेयरमैन गुरमीत सिंह तोते, गुरचरण सिंह बिल्ला, सुखदेव सिंह बिट्टू, गुरनाम सिंह बेदी, परमजीत सिंह काले, परबिंदर सिंह सोहल, सुरेंदर सिंह टीटू, सतबीर सिंह सोमू, अर्जुन सिंह वालिया, हरजिंदर सिंह, कुलदीप सिंह शेरगिल, सुरेंदर सिंह छिन्दे, नरेन्दरपाल सिंह, सुरजीत सिंह खुशीपुर, जगजीत होटल के जगजीत सिंह, नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, बीबी कमलजीत कौर के नेतृत्व में पूरी स्त्री सत्संग सभा की टीम सहित अनेक लोगों ने शिरकत कर सेवा का पुण्य कमाया।