कतरास: भगत सिंह चौक कतरास में बिजली के पोल में करेंट रहने के कारण एक भैंस की मौक़े पर ही मौत हो गई. लोगो ने कहा बिजली पोल में करेंट था. भैंस जैसे ही बिजली का पोल से सटा तुरंत छट पटा कर उसकी मौत हो गया. भैंस की करंट से मरने की जानकारी मिलते ही अधिवक्ता गजेंद्र कुमार कुछ लोगो को लेकर घटना स्थल पहुंच गया. और फोन द्वारा एसडीओ को सारी जानकारी दिया और माँग किया की इस गरीब को अविलम्ब मुआवज़ा दिया जाय अन्यथा बिजली विभाग का घेराव किया जाएगा. जिसके बाद एसडीओ ने उन्हें अविलम्ब कारवाई क़ा आश्वासन दिया. साथ ही अधिवक्ता ने माँग किया की पूरे कतरास में जहां भी लोहा का पोल हैं उसको यथाशीघ्र बदला जाय ताकि अन्य कोई दुर्घटना नही हो क्योंकि यदि यही जानवर के जगह आदमी भी हो सकता था, जिसे करंट से नुकसान हो सकता था. उसके बाद तुरंत बिजली विभाग के लोग आए और करेंट लिंकेज का पता लगा ठीक करने में लग गए, एसडीओ के द्वारा अधिवक्ता को बोला गया की कल तक घटनास्थल के पोल को बदल दिया जाएगा, मौक़े पर सूर्यदेव मिश्रा, प्रीतम, संजय, कृष्णा, देशु यादव, बँटी एवं अन्य मौजूद थे ।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...