कतरास: भगत सिंह चौक कतरास में बिजली के पोल में करेंट रहने के कारण एक भैंस की मौक़े पर ही मौत हो गई. लोगो ने कहा बिजली पोल में करेंट था. भैंस जैसे ही बिजली का पोल से सटा तुरंत छट पटा कर उसकी मौत हो गया. भैंस की करंट से मरने की जानकारी मिलते ही अधिवक्ता गजेंद्र कुमार कुछ लोगो को लेकर घटना स्थल पहुंच गया. और फोन द्वारा एसडीओ को सारी जानकारी दिया और माँग किया की इस गरीब को अविलम्ब मुआवज़ा दिया जाय अन्यथा बिजली विभाग का घेराव किया जाएगा. जिसके बाद एसडीओ ने उन्हें अविलम्ब कारवाई क़ा आश्वासन दिया. साथ ही अधिवक्ता ने माँग किया की पूरे कतरास में जहां भी लोहा का पोल हैं उसको यथाशीघ्र बदला जाय ताकि अन्य कोई दुर्घटना नही हो क्योंकि यदि यही जानवर के जगह आदमी भी हो सकता था, जिसे करंट से नुकसान हो सकता था. उसके बाद तुरंत बिजली विभाग के लोग आए और करेंट लिंकेज का पता लगा ठीक करने में लग गए, एसडीओ के द्वारा अधिवक्ता को बोला गया की कल तक घटनास्थल के पोल को बदल दिया जाएगा, मौक़े पर सूर्यदेव मिश्रा, प्रीतम, संजय, कृष्णा, देशु यादव, बँटी एवं अन्य मौजूद थे ।
Related posts
-
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व... -
टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम “क्रांति” ने श्रीलंका में आयोजित आईसीक्यूसीसी 2024 में जीता स्वर्ण पदक जीता
जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम क्रांति ने श्रीलंका में आयोजित इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन... -
सैमसंग इनोवेशन कैम्पस ने 3500 युवाओं को किया तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित
जमशेदपुर : सैमसंग इंडिया ने अपने सैमसंग इनोवेशन कैम्पस (एसआईसी) प्रोग्राम के तहत वर्ष 2024...