खलारी:8 बुकबुका पंचायत निवासी धीरज बहादुर को खलारी प्रखंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोनित किया गया है। उनके मनोनयन को लेकर बुधवार को कांके विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद खालिद सैफुल्लाह ने एक पत्र जारी किया है। साथ ही उन्होने आशा जताया कि धीरज बहादुर कांग्रेस पार्टी के लिए महत्वपुर्ण भुमिका निभाते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्रखण्ड के युवाओं को कांग्रेस पार्टी से जोड़ कर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। इधर धीरज बहादुर के मनोनयन पर उन्नहे बधाई देने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व प्रत्याशी कांके विधानसभा सुरेश बैठा, जिला अध्यक्ष राकेश किरण महतो, कांग्रेस प्रदेश लेबर सेल महासचिव राजन सिंह राजा, खलारी प्रखंड अध्यक्ष साबीर अंसारी, राजेश सिंह मिंटू, तनवीर आलम, इंदिरा देवी, विकेश सिंह विक्की, रंजन सिंह बिट्टू, रमण सिंह बंटी, गोपाल सिंह, रमेश चौहान, सुरेंद्र चौहान, बाबू खान, राजा केशरी, मनोज यादव, भोला यादव, सुरेंद्र यादव, तानो देवी, मुन्ना देवी मारुति, जाहिर अंसारी, प्रिंस सिंह, रवि सिंह, अरुण यादव, मिक्की पासवान, दीपू सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।