खतियानी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप, जांच की मांग

 

टंडवा: गाड़ीलौंग के खतियानी जमीन को अवैध रूप से कब्जा करने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में भुक्तभोगी राजू साव ने सरकार के सचिव से लेकर डीसी तक के पास पत्र लिखकर जांच की मांग की है। जिसकी प्रतिलिपि सीओ को भी दिया गया है। जानकारी के अनुसार गाड़ीलौंग के राजू साव ने लिखे शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि खाता नंबर 161प्लाट 1121 के रकवा 8 डिसमिल खतियानी जमीन गौरी साव के नाम है जिसे अवैध रूप से कब्जा किया है। पत्र में यह भी आरोप है कि खाता नंबर 161 के 12 एकड 60 डिसमिल का अवैध पर्चा बनाकर माफिया जमीनों को बेच रहे हैं। इधर इस मामले में सीओ ने कर्मचारी से जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। बताया गया कि भुक्तभोगी राजू का आरोप है चमारी साव ने फर्ज़ी दस्तावेज बनाकर जमीन कब्जा किये हुए हैं।

Related posts