जमशेदपुर : बीते गुरुवार की संध्या लगभग 4:30 बजे साकची थाना की पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर गरम नाला राजेंद्र विद्यालय स्कूल के पीछे गौशाला बड़ा मैदान के पास स्थित टाटा स्टील के बंद पड़े क्वार्टर नंबर 57 में छापेमारी कर तीन अपराधियों को हिरासत में लिया। इस दौरान पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किया। जिसके बाद पुलिस सभी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। वहीं गिरफ्तार अपराधियों में बर्मामाइंस रघुवर नगर रोड नंबर 2 निवासी जितेश कुमार, परसुडीह गदड़ा चौक ग्राम पंचायत के पास रहने वाला रवि उपाध्याय उर्फ टुकटुक और बिस्टुपुर शिवपुरी कॉलोनी टेलीफोन एक्सचेंज के पास रहने वाला राहुल साहू शामिल है। मौके पर पुलिस ने इनके पास से चार लोडेड देशी पिस्टल, 7 मैगजीन, 42 जिंदा कारतूस, बिना नंबर की बाइक के साथ साथ तीन मोबाइल भी बरामद किया है। मामले का खुलासा शुक्रवार साकची थाने में एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों के समक्ष किया। इस दौरान एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत और एएसपी सुमित अग्रवाल भी मौजूद रहे। वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि गुरुवार को साकची गौशाला के पास क्वार्टर में किसी घटना को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधियों के एकत्रित होने की सूचना थाना प्रभारी को मिली। जिसके बाद पुलिस टीम का गठन कर उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस को देखकर तीनों अपराधी भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हें पुलिसकर्मियों ने खदेड़कर पकड़ा। पकड़े गए अपराधियों की तलाशी लेने पर उनके पास से तीन लोडेड पिस्टल और 40 जिंदा कारतूस भी पुलिस ने जब्त किया। जिसके बाद सभी को थाने ले जाया गया। जहां पूछताछ में सभी ने बताया कि वे क्वार्टर में छुपकर एक व्यक्ति की हत्या करने की साजिश रच रहे थे। मगर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पूछताछ में रवि उपाध्याय ने पुलिस को उसके घर में अवैध हथियार होने की जानकारी भी दी। जिसपर पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो वहां से एक लोडेड पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद किया। वहीं बरामद हथियार से रवि उपाध्याय ने बीते 17 जून को संतोष कुमार पर गोली भी चलाई थी। जिसको लेकर परसुडीह थाने में मामला भी दर्ज किया गया था। आगे उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रवि उपाध्याय की राजन मिश्रा से बालू के अवैध कारोबार को लेकर दुश्मनी चल रही थी। वहीं राजन मिश्रा के बेटे ने रवि उपाध्याय पर गोली भी चलवाई थी। जिसको लेकर दुश्मनी और गहरी हो गई। उसी की हत्या के इरादे से सभी क्वार्टर में एकत्रित होकर योजना बना रहे थे। वहीं गिरफ्तार आरोपी जितेश कुमार ने 23 नवंबर 2014 को कदमा थाना अंतर्गत बीएच एरिया में छिनतई के दौरान नरगिस परवीन नामक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमें उसे आजीवन कारावास की सजा भी हुई है और एक माह पहले ही अपील बेल पर वह जेल से बाहर आया है। जबकि गिरफ्तार अपराधियों पर जुगसलाई, कदमा, गोलमुरी, गोविंदपुर और परसुडीह थाने में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। टीम में साकची थाना प्रभारी संजय कुमार, परसुडीह थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा, एसआई बिरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार सेन, अनिल कुमार, बालकृष्ण, परसुडीह थाने से एसआई अरुण कुमार, आरक्षी 1452 आदया शरण राय, 917 ओम प्रकाश ठाकुर, 326 सैय्यद सलमान अख्तर, 659 सुधीर कुमार व 397 मधुसूदन अहीर (तीनों टैंगो 22), आरक्षी 2553 धर्मदास सेन व 2744 दिनेश कुमार महतो ( दोनों टांगों 23), आरक्षी 1146 रामकिशोर महतो व 2546 दुराई बोयपाय ( दोनों टैंगो 20) समय सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थी।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...