परसुडीह पुलिस ने छिनतई के आरोपी को किया गिरफ्तार, दो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद

जमशेदपुर : बीते दिनों परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा पुराना शिव मंदिर के पास रहने वाली महिला सविता देवी से स्कूटी सवार दो आरोपियों द्वारा मोबाइल की छिनतई कर ली गई थी। जिसके बाद महिला ने मामले की लिखित शिकायत थाने में की। वहीं लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में परसुडीह राहरगोड़ा क्रिश्चियन बस्ती जीएल चर्च के पास रहने वाले आरोपी अभिषेक मिंज को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छिनतई के दो मोबाइल समेत घटना में प्रयुक्त होंडा एक्टिवा स्कूटी संख्या जेएच 05 बीएन – 8902 भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी पर टेल्को थाना में भी मामला दर्ज है। वहीं मामले का खुलासा शुक्रवार साकची थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी किशोर कौशल ने किया। मौके पर एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत और एएसपी सुमित अग्रवाल भी मौजूद रहे। टीम में थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा, एसआई कुंदन कृष्ण और मुकेश यादव समेत सशस्त्र पुलिस बल शामिल थी।

Related posts