सी आई एस एफ तथा जोगता पुलिस मौन
शिकायत करने वाले पर फर्जी केस करवाने का कोयला कारोबारी देते है धमकी
कतरास : जोगता थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम बाजार में कोयला माफिया संतोष, गुड्डू एवं मोहन के द्वारा अवैध कोयला का कारोबार निडरता के साथ धड़ल्ले से चल रहा हैं, कई अवैध कोयला डिपो का संचालन किया जा रहा हैं।लेकिन इस पर सीआईएसएफ तथा जोगता पुलिस पूर्ण रूप से मौन हैं। इससे ज्ञात होता हैं कि कोयला माफियाओं की पकड़ उच्च स्तरीय हैं। जो माफियाओं के साथ खाकी और खादी की मिलीभगत को दर्शाता हैं और संभावना हैं कि काली कमाई में कमीशनखोरी भी की जा रही है।कोयला का अवैध कारोबार करने वाले सिंडी केट धनबाद के ईमानदार एस एस पी को बदनाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। कोयला चोरी होने से स्थानीय जनता में रोस देखा गया है।