जमशेदपुर : जुगसलाई स्थित टाटा पिगमेंट गेट के पास जल जमाव और खराब सड़क की समस्या को लेकर विधायक मंगल कालिंदी गंभीर है। साथ ही समस्या के स्थाई समाधान को लेकर शुक्रवार उन्होंने स्थल का निरीक्षण कर जुस्को, रेलवे और संबंधित जुगसलाई नगर परिषद के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आम लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है और लोग चोटिल भी हो रहे हैं। जिसे देखते हुए स्थाई समाधान की दिशा में कार्य किया जा रहा है। वहीं दुर्गा पूजा के समय छाई गिराया गया था और जिसे अविलंब हटाने का निर्देश उन्होंने जुगसलाई नगर परिषद को दिया है। इसके अलावा बड़े-बड़े नाले जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है, उसे भी साफ सफाई करने का निर्देश दिया। जिसके कारण पानी की निकासी में किसी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि रेलवे और जुस्को के पदाधिकारी को स्थाई समाधान के दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया जा चुका है। ताकि किसी तरह की परेशानी राहगीरों और स्थानीय लोगों को न हो। मौके पर मुकेश शर्मा, शामू मल्लिक, मो. जमिल, समसेर आलम, दिनेश जायसवाल, प्रतिक श्राफ, रंजन पांडे, मोनू तिवारी समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
जहां-जहां शिव के आंसू गिरे वहां रुद्राक्ष वृक्ष उत्पन्न हुए – कथावाचक
मानगो वसुन्धरा एस्टेट में शिव महापुराण कथा का पहला दिन जमशेदपुर : मानगो एनएच... -
डालसा की मोबाइल वैन पहुंची पटमदा, चलाया कानूनी जागरूकता अभियान
जमशेदपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार न्याय सदन सिविल कोर्ट जमशेदपुर के निर्देश पर मोबाईल... -
पुराना कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने बैठक कर की चर्चा
जमशेदपुर : पुराना कोर्ट परिसर में गुरुवार एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम सभी अधिवक्ताओं...