जमशेदपुर : बीते दिनों चाकुलिया वन क्षेत्र में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर हुई दो हाथियों की मौत को लेकर शुक्रवार क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक रवि रंजन ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। इस दौरान उन्होंने जमशेदपुर की वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी एवं चाकुलिया के प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह से मामले की विस्तृत जानकारी भी ली। बताते चलें कि चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के गणेश राइस मिल के पीछे निर्मित तालाब की मेंढ़ पर हाथियों का एक दल हाई वोल्टेज बिजली तार की चपेट में आ गया था। जिसमें दो हाथियों के शरीर में विद्युत प्रवाह होने से जख्मी होकर 24 घंटे के अंदर दोनों की मौत अलग-अलग जगह पर हो गई थी। वहीं क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक ने वन विभाग विभाग के पदाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच की। जिसके बाद वे बड़ामारा पंचायत के ज्वालभांगा गांव के पास खेत में पहुंचे। जहां एक हाथी की मौत हुई थी। जबकि दूसरी हथिनी की मौत जमुआ पंचायत में लखन चौक से सटे काजू जंगल में हुई थी। इस दौरान क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक यहां भी पहुंचकर घटनास्थल की जांच की। इसके अलावे उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण कर इस बात की जानकारी भी ली कि कहां-कहां पर बिजली के तार जमीन से कम ऊंचाई पर झूल रहे हैं।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...