कतरास: दिनांक:- 25/11/2023 को ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन चक्का जाम दूसरा दिन जारी रहा. ग्रामीणों का आंदोलन का समर्थन करने जिला परिषद प्रतिनिधि राजेश राम पहुंचे. उन्होंने कहा की बीसीसीएल प्रबंधन की मनमानी नहीं चलने देंगे हर हाल में स्थानीय बेरोजगारों को 75% नियोजन देना होगा. ग्रामीण का मांग जबतक पुरा नहीं होगा तबतक अनिश्चितकालीन चक्का जाम रहेगा. जल, जंगल, जमीन नष्ट हमलोगो का होगा, प्रदूषण से बीमार यहां के ग्रामीण होंगे, यह होने नही देंगे. स्थानीय बेरोजगारो को हर हाल में 75% रोजगार देना होगा. ग्रामीणों ने भी कहा कि जबतक मांग पुरा नहीं होगा तब तक आंदोलन अनिश्चितकालीन चक्का जाम रहेगा. मौके पर मुखिया गोपाल महतो, आलम अंसारी, पिंकु पांडेय, शंकर महतो, अमृत मांझी, देवानंद महतो, राजेश महतो, विजय पांडेय, तुलसी रवानी, अंजन पांडेय, अर्जुन महतो, संदीप पाण्डेय, भागीरथ महतो, कुलदीप पांडेय, संतोष रविदास, राजकिशोर मांझी, रंजित पांडेय, बबलू मांझी, सुदेश दास, रघु मंडल, गोबिंद रविदास, अनिल हाड़ी, गौतम रविदास, विजय रविदास, गुड्डू हाड़ी, बैजनाथ महतो, गुड्डू हरी, कामेश्वर महतो, राजु रजवार, कमलेश महतो आदि लोग मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...