Md Mumtaz
बैठक में सैकड़ों लोगो उपस्थित हुए तथा पार्टी का दामन थामा
खलारी: मैक्लुस्कीगंज स्थित दुल्ली सर्व धर्मस्थल में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अंबेडकर की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बैजनाथ लोहरा ने किया तथा बैठक का संचालन जिला सचिव मोहित कुमार के द्वारा किया गया।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता महाप्रीतम सांड लोहरा तथा प्रदेश संगठन सचिव रंजन श्रीवास्तव उपस्थित थे। बैठक में सर्वप्रथम आरपीआई अम्बेडकर पदाधिकारियों द्वारा डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर बारी बारी से माल्यार्पण किया गया। बैठक मैक्लुस्कीगंज के ग्रामीणो ने भूदान में मिली जमीन एवं गैरमजुरआ जमीन को दलालों द्वारा अवैध रूप से खरीद बिक्री के साथ अन्य मामलों को पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीयों के समक्ष रखा। बैठक में उपस्थित प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता प्रीतम सांड लोहरा ने समस्याओं को सुनने के बाद प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता प्रीतम सांड लोहरा ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि खलारी में कई ऐसे मामले है जिनकी लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है और दलालों के लिए उचित कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता करेंगी और न्याय अधिकार की लड़ाई में हमेशा ग्रामीणों साथ है। वही आगामी लोकसभा चुनाव में कांके विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने की बात कही। इस मौके पर की कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तथा कई लोगों को पार्टी ने महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपने का काम किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्त पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर झारखंड महिला प्रदेश अध्यक्ष अनिता गंझू, प्रदेश सचिव शंभूनाथ गंझू, रांची जिला संगठन सचिव श्यामजी महतो, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष धर्मशीला देवी, जिला अध्यक्ष बैजनाथ लोहरा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रमेश गंझू, प्रखंड सचिव जगदीश गंझू, बुकबुका पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार, भोला गंझू, श्रवण भोक्ता, मीना देवी, सुधन देवी, पन्ना देवी, सरिता देवी, अनुराग एक्का, विजय खलखो, प्रदीप लकडा, विकास उरांव, सुनील पासवान, मुकेश भूईया सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे।